सिरमौर पुलिस का बड़ा खुलासा : इंश्योरेंस की राशी के लिए लालच में कार में जलाया मजदूर
खुद ही वीडियो बना कर किया वायरल
न्यूज़घाट/नाहन
बीते माह पांवटा साहिब-नाहन हाईवे पर जुड्डा का जोहड़ के समीप कार में जिंदा जले शख्स की मौत के मामले में सिरमौर पुलिस ने बड़ा व सनसनीखेज खुलासा किया है।
बता दें कि कार में आग और उसमें एक शख्स के जलकर मरने की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक मजदूर को कार में जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया और इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की गई।

सिरमौर पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि जलती कार का वीडियो बनाने वाले ही आरोपी थे, जिन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के अलावा एंबुलेंस कर्मियों को यह वीडियो व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा था। इस मामले में सिरमौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आकाश के मरने का नाटक इसलिए किया गया था, ताकि उसके नाम पर लाखों रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी को हड़पा जा सके।
एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया की शातिरों ने बेहद खौफनाक प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान भी कर ली गई है, जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
