पुलिस पोस्ट खोदरी माजरी में इंचार्ज सहित चार सस्पेंड
एसपी के निर्देशों पर हुई कड़ी कार्रवाई
न्यूज़घाट/पांवटा साहिब
एसपी सिरमौर रोहित मालपानी के निर्देशों पर डीएसपी बबीता राणा ने पुलिस चौकी खोदरी माजरी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंचार्ज सहित 3 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद पाए गए व एक पुलिसकर्मी बिना हथियार सीमा पर डयूटी करते मिला। जिसके बाद बाद एसपी सिरमौर ने चारों को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डयूटी से नदारद रहने वाले चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है। पांवटा साहिब के हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर संवेदनशील खोदरी माजरी चेक पोस्ट से ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। सूत्रों के अनुसार जिस वक्त डीएसपी बबीता राणा ने औचक निरीक्षण पुलिस पोस्ट किया वहाँ पर केवल एक पुलिस कर्मी बिना हथियार मौजूद था। इंचार्ज सहित नदारद पाए गए।

इस बारे में एसपी सिरमौर ने बताया की संवेदनशील पुलिस पोस्ट खौदरी माजरी में पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी से नज़र पाए गए 1 पुलिस कर्मी बिना हथियार किए ड्यूटी करते हुए पाए गये। इसके बाद सस्पेंड कर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है की जांच अभी जारी है।
